RSS
Facebook
Twitter

Sunday, July 14, 2013

काशी


काशी मेरे नज़रिए से ....

काशी सदियों से हिन्दुओं के लिए एक अंतिम तीर्थ स्थान माना गया है। अक्सर बनारस, वाराणसी के रूप में जाने जाना वाला होता काशी दुनिया का सबसे पुराना  है। हिन्दुओं का मानना है की जीस व्यक्ति को काशी की ज़मीन में मरने का शोभाग्य प्राप्त होता है वो जन्म के चक्र से मुक्ति और स्वतंत्रता प्राप्त करता है।

काशी की उत्पत्ति कैसे हुई यह अभी भी अज्ञात है। काशी में भगवान् शिव और माता पार्वती का वास है। माना जाता है की काशी में गंगा नदी मनुष्यों की पापों को धो देती है। काशी सदियों से शिक्षा का एक बड़ा केंद्र रहा है।

काशी अध्यात्मवाद, रहस्यवाद, संस्कृत, योग और हिन्दी भाषा को सदियों से  प्रोत्साहन दे रहा है। काशी में कभी प्रसिद्ध उपन्यासकार प्रेमचंद और प्रसिद्ध संत और कवी  तुलसी दास, जिन्होंने राम चरित मानस की रचना कि।

वाराणसी या काशी को सांस्कृतिक राजधानी के रूप में बुलाया गया। काशी ने सभी प्रकार के सांस्कृतिक गतिविधयों को मंच प्रदान किया। नृत्य और संगीत के कई कलाकारों वाराणसी से आए हैं. रवि शंकर, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध सितार वादक और उस्ताद बिस्मिल्ला खान (प्रसिद्ध शहनाई वादक) सभी इस  पवित्र धन्य शहर के संतान हैं या अपने जीवन के प्रमुख हिस्सा यहाँ जी चुकें हैं।

काशी एक अमेरिकन के नज़रिए से ....

अभी तक काशी के बारे में आपने मेरे द्वारा या यूँ कहें की  एक भारतीय की नजरों से पढ़ा। अब आप काशी के बारे में एक  नए ढंग से पढेंगे एक अमेरिकन की नजरों से।।

काशी : एक उपन्यास तेरिन मिलर ने लिखी है जिसे Authors Empire Publications प्रकाशित करेगी। किताब २०  (20)  जुलाई को बाज़ार और सभी ऑनलाइन स्टोर में आएगी।


 काशी उपन्यास की कवर
तेरिन की उपन्यास की कहानी आज़ादी की दूसरी पीढ़ी पर आधारित है। कहानी की नायिका है मीठा शर्मा। काशी कहानी है सांस्कृतिक,  रिश्ते प्रयोगों, धार्मिक एवं नैतिक मतभेदों की।

 मीठा शर्मा एक शिक्षित, आकर्षक, सांसारिक और एक मध्य वर्गी आयत निर्यात व्यापारी की बेटी है। मीठा की इच्छा होती है की वो भी अपने अमेरिकी और अन्य प्रवासी मित्रों की तरह बनें। 

वह व्यवहार और अनुरूप के पुरानी विचारों वाली दुनिया और समाज को एक समान रूप में देखना चाहती है। पर उसकी इच्छाओं का अनेक परिणाम होता है, उनमे से एक है उसके और एक पारंपरिक हिन्दू संगीतकार के  विवाह का वादा जिसे जब वह १३ (13) वर्ष की थी तब किया गया था।

काशी हिंदुस्तान की एक ऐसी पीढ़ी की कहानी है जो अपने पहले पीढियों से काफी अलग है।  पीढ़ी जिसने आज़ाद, एक आज़ाद देश में जन्म लिया है। एक ऐसा देश जिसे बहुत प्रयासों और कुर्बानियों के बाद आजादी मिली।

पहले तेरिन की यह किताब स्व प्रकाशित हो चुकी है अमेरिका में From Where The Rivers Come, Kashi नाम से। USA बुक न्यूज़ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में  बहुसांस्कृतिक फिक्शन की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पुस्तक 2010 का ख़िताब जीता। यह किताब Writers Digest2010 में अंतराष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ स्व प्रकाशित किताब का  माननीय उल्लेख मान्यता प्राप्त किया है।  the 2010 Paris Book Festival and Beach Book Festival में फिक्शन की श्रेणी में  एवं the 2009 New York Festival, the London Book Festival and New England Book Festival में ख़िताब जीता।

लेखक के बारे में ....

तेरिन ताशी मिलर ने जीवन के प्रारंभिक वर्ष भारत में बिताए। तेरिन के माता-पिता Anthropologist हैं। अभी तक तेरिन यूरोप और एशिया के कई देशों में रह और काम कर चुकें हैं। 

तेरिन की लेखन वॉल स्ट्रीट जर्नल, डलास मॉर्निंग समाचार और लॉस एंजिल्स टाइम्स सहित गाइड किताबें, समय और Geografica Revista सहित अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में छपी है.
तेरिन मिलर 


तेरिन ने अपने लेखन की शुरुआत एक पार्ट टाइम रिपोर्टर के रूप में की। इसके बाद उन्होंने भारत और उत्तरी डकोटा और स्पेन और न्यूयॉर्क में एपी डाओ जोन्स समाचार सेवा में एसोसिएटेड प्रेस के लिए काम शुरू किया। एवं  The Fort Worth Star-Telegram, The Milwaukee Sentinel, Amarillo Daily News एवं the Hilton Head Island Packet में पत्रकार का कार्य किया।

तेरिन का जन्म सेंट लुइस में हुआ। वह वर्तमान में न्यू जर्सी में रहते हैं।




A Special thanks to Kunal Marathe, Khushi Gupta and Umakant Vashishtha.


Click below to buy the book
BUY THIS BOOK HERE

यह किताब खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।।

0 comments:

Post a Comment

  • Recommended Post Slide Out For Blogger